
जालंधरः महाकुंभ के इंतजामों को लेकर कांग्रेस नेता और परगट सिंह ने प्रेस कांफ्रैंस की। इस दौरान उन्होंने नई दिल्ली में हुई भगदड़ की दुखद घटना पर दुख जताया। उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को रेल मंत्री से तुरंत प्रभाव से इस्तीफा मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री द्वारा महाकुंभ को लेकर कुछ भी इंतजाम नहीं किए गए। इस दौरान बेइंतजामों के चलते कई लोगों ने अपनी जान गवां दी।
वहीं दूसरी और उन्होंने मोदी के अमेरिकी दौरे बारे भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के अमेरिका जाने से कुछ समय पहले ही ट्रंप सरकार ने भारत पर इतना ज्यादा टैरिफ लगा दिया तो उनसे की मुलाकात का क्या फायदा। वहीं ट्रप सरकार द्वारा भारतियों को जो डिपोर्ट किया जा रहा है उसको लेकर भी उन्होंने अमानीय बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामलों को लेकर कुछ भी नहीं बोल रही है।
दूसरी और उन्होंने कहा कि जो लोग डिपोर्ट किए जा रहे हैं उनमें पूरे भारत के लोग शामिल हैं लेकिन उनको अमृतसर एयरपोर्ट पर ही क्यों उतारा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो लोग इससे सीधे तौर पर पंजाब को टारगेट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दूसरे मुद्दों को लेकर लोगों को गुमराह कर रही है। सरकार अपने देश के लोगों के सम्मान के लिए एक बार भी नहीं खड़े हुए और उनके बारे में कुछ भी नहीं बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस बारे बोले और देश के नागरिकों के सम्मान के लिए आगे आए।
इस दौरान परगट सिंह ने भी बोलते हुए कहा कि डिपोर्ट हुए लोगों में गुजरात के भी कई लोग शामिल हैं लेकिन केंद्र सरकार पंजाब के बारे में ही बताती है और गुजरात के बारे में बोलने से गुरेज करती है। इस दौरान परगट सिंह ने आप सरकार को भी घेरा और मीडिया के सवालों के जवाब दिए।