4 दिन के बच्चे को 7 लाख में बेचने आए थे आरोपी
जालंधरः नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करने वाली 3 महिलाओं समेत 5 आरोपियों को पुलिस ने बस्ती शेख चौक के पास से पकड़ा हैं। मामले में 4 दिन का एक बच्चा (लड़का) बरामद हुआ है। जिसे करीब 7 लाख में बेचा जाना था। पुलिस ने न्यू शिव नगर की रहने वाली कुलविंदर कौर, उसके पति सुखविंदर सिंह, मोगा के बाधा पुराना की परमजीत कौर, उसके पति परमजीत सिंह सोनू और कपूरथला के गांव कमरावा की मनप्रीत कौर पत्नी हरीश कुमार (वर्तमान निवासी भुलत्थ) से देर रात तक पूछताछ की।
केस में लाडी व बब्बू दोनों वासी श्री मुक्तसर साहिब की तलाश की जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए 5 आरोपी कोर्ट में पेश करके 3 दिन के रिमांड पर लिए है। बरामद बच्चे की डॉक्टरी जांच करवाकर मदर हाउस नारी निकेतन की कर्मी गुरिंदर कौर को सौंप दिया है। थाना-5 में बीएनएस की धारा 143 (4) 61 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है।
कमिश्नरेट पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटी में एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त करता है। मामले को लेकर पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने गैंग को पकड़ने के लिए एसीपी परमजीत सिंह की सुपरविजन में एक विशेष टीम मैदान में उतारी थी। जांच में यह बात आई थी कि न्यू शिव नगर की रहने वाली कुलविंदर कौर अपने पति रिंकू के साथ रैकेट से जुड़ी है। वह 4 दिन के एक बच्चे को करीब 7 साल लाख रुपए में बेचने के लिए अपनी गैंग संग आई हुई है।
बस्ती शेख एरिया में डीलिंग से पहले ही पुलिस ने रेड करके 5 आरोपी पकड़ लिए। उनसे उक्त बच्चा मिला। अब तक की पूछताछ में यह बात सामने आई कि यह गैंग पूरे राज्य में फैला है। यह गैंग सोशल मीडिया के जरिये ऐसी फैमिली ढूंढते थे, जिनकी औलाद नहीं है। फिर उनसे अपने तरीके से डीलिंग करते थे। बेऔलाद दंपती ही उनके ग्राहक होते थे।
जांच में आरोपियों ने माना कि उन बच्चों का सौदा करते थे, जिनके परिवार में ज्यादा बच्चे होते थे। उन्हें एक से 1.50 लाख रुपए देते थे। उनके पास ऐसे बच्चों की लिस्ट सरकारी अस्पताल से आती थी। वहां से पता चलता था कि फैमिली के पहले ही 2 बच्चे हैं और घर की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। पुलिस बबलू और सोमा की तलाश में रेड कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि इनसे बरामद बच्चा किसका था। आरोपियों का दावा है कि बच्चा सहमति से लिया था।