
फिल्लौरः गैंगवार से जुड़े दो पक्षों के 11 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी फिल्लौर सरवन सिंह बल्ल ने बताया कि गैंगवार के दौरान तेजधार हथियारों से एक-दूसरे पर वार किए गए। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों पर गोलियां चलाई, जिसमें करीब 7 से 8 युवक घायल हुए हैं।
पुलिस ने मामला दर्ज कर एक पिस्तौल और कई हथियार बरामद किए हैं। डीएसपी ने बताया कि शहर में गिरोह लोगों में दहशत फैलाने के लिए पिस्तौल व तेजधार हथियारों के साथ निकलते थे। उनकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही थी। गैंग ने पिछले दिनों एक वारदात को अंजाम दिया था। इसमें करीब 7 राउंड फायरिंग हुई। एसएचओ संजीव कुमार ने बताया कि पकड़े आरोपियों की पहचान पवन कुमार, गुरमुख राम, बंटी, अजय, राज कुमार, संदीप गुप्ता, अंकुश, अनिल, विजय, अनरजीत के रूप में हुई है।