
जालंधर,ENS : तेज रफ्तार कार और ई-रिक्शा की टक्कर की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार लाडोवाली रोड़ पर पुडा कॉम्पलैक्स के बाहर कार ने सवारियों से भरे ई-रिक्शा में को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ई रिक्शा चालक करीब 20 मिनट तक अंदर ही फंसा रहा। राहगीरों ने गाड़ी में घायल सवारियों को अस्पताल पहुंचाया और जब ई रिक्शा चालक को निकाला चाहा तो वह स्टेरिंग के बीच फंसा हुआ था।
लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद ई रिक्शा चालक को बाहर निकाला। जिसे एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। लोगों की मानें ई रिक्शा कुछ ही दिन पहले नया खरीदा गया था और ड्राइवर दिहाड़ी पर ई रिक्शा लेकर रात को मालिक के घर खड़ा कर देता था। ई रिक्शा ड्राइवर की पोलियो के कारण पहले से ही एक टांग काम नहीं कर पाती थी जबकि अब दूसरी टांग इस हादसे में टूट गई।
इस हादसे में ई रिक्शा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार कार चालक मौके से फरार हो गया। घटना की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। कार का नंबर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सवारियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे गई थी। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।