11 रोंद और 2 कारें बरामद
जालंधर,ENS – एसटीएफ रेंज की टीम ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने की खबर सामने आई है। आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह निवासी थाना सदर तरनतारन, गुरचरण सिंह निवासी थाना मजीठा जिला अमृतसर, जश्नदीप सिंह, वसन सिंह और मलकीत सिंह के तौर पर हुई है। पुलिस ने उनके पास से 1 किलो 305 ग्राम हेरोइन, दो पिस्तौल, 11 रौंद सहित दो गाड़ियां बरामद की है।
एआइजी जगजीत सिंह सरोआ ने बताया कि उनकी टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी के दौरान बस अड्डा जडियाला रोड अमृतसर के पास आरोपी गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 505 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
वहीं दूसरी टीम ने जालंधर बाईपास अमृतसर एयरपोर्ट रोड पर गुरचरण सिंह, जश्नदीप सिंह, वसन सिंह और मलकीत सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास से 800 ग्राम हेरोइन और दो पिस्तौल बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट और आर्म एक्ट के तहत मामला दर्ज कर, अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है।