जालंधर, ENS: डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने कल नो वर्क डे का एलान किया है। कुछ दिन पहले कोर्ट परिसर मे सीनियर एडवोकेट बलराम शक्ति की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल मे भर्ती करवाया गया जहा उनकी मृत्यु हो गई। बार एसोसिएशन ने प्रशासन द्वारा मेडिकल सेवा समय पर न मुहैया करवाने के रोष में कल नो वर्क डे की घोषणा की है।
बार एसोसिएशन ने प्रशासन से मांग की है कि कोर्ट परिसर मे एम्बुलेंस और एक मेडिकल अफसर की 9 से 5 बजे तैनाती करवाई जाये। इसके साथ ही कोर्ट के बाहर कुर्सियों का प्रबंध किया जाये। यदि किसी एडवोकेट की तबीयत ख़राब हो तो उसे तुरंत first aid दी जा सके। बार एसोसिएशन ने कल जालंधर ज्यूडिशियल के सभी कैसो में अपीयर न होने का फैसला लिया है।