बहू और बेटे ने परिवार पर लगाए आरोप
जालंधर,ENS – घर में चर्च चलाने को लेकर परिवार के सदस्यों के बीच विवाद हो गया। बहू ससुराल परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सुसर और देवरानी ने उनके साथ मारपीट की है। जानकारी के अनुसार सैम मसीह और उनकी पत्नी अपने घर में एक चर्च चलाते है। जिसमें वह लोगों के लिए प्रार्थना करते है। सैम मसीह ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता ने उनकी पत्नी के साथ मारपीट की है और वह उन्हें घर से बाहर निकालना चाहते है।
बातचीत के दौरान सैम मसीह ने बताया कि वह अपने घर में एक चर्च चलाते थे जिसमें वह और उनकी धर्म पत्नी लोगों के लिए प्रार्थना करते थे, लेकिन जब सैम मसीह अपने घर में नहीं होते थे तो उनके ससुर उनके लिए प्रार्थना करते थे।पिछले दिनों झगड़ा इस हद तक बढ़ गया कि उनके पिता ने उन्हें और उनकी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया और उनकी बाहरी लोगों से भी पिटाई करवाई।
सैम मसीह की पत्नी मन्नू ने कहा कि हम पर कई लाख का कर्ज है, जिसके कारण हम दूसरा घर नहीं ले सकते। कल जब परिवार वालों ने ऐसा किया तो भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। हम अपने दो बच्चों को लेकर कहां जाएं। इसी मामले को लेकर वह थाना -2 में आए। जब वह शिकायत लिखवाने लगे तो, शिकायत दर्ज नही की।