जालंधर (ENS):एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खख के दिशा निर्देशों पर देहात पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में छिपे एक अपराधी सहित तीन घोषित अपराधियों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है।
एसएसपी खख ने बताया कि आदमपुर के डीएसपी सुमित सूद की देखरेख में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। आरोपी दीपक उर्फ शमी वासी आदमपुर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में 2022 से पुलिस से बच रहा था। पुलिस ने दीपक के हिमाचल प्रदेश से ठिकाने का पता लगा कर उसे क़ाबू कर लिया।
इसी तरह आरोपी उकार सिंह उर्फ कारा को भी 2016 में हत्या और शस्त्र अधिनियम उल्लंघन से जुड़े मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। इस कार्रवाई को इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह ने अंजाम दिया। पुलिस ने भगौड़ा घोषित उकार सिंह को 8 अगस्त को रहीमपुर गांव से काबू किया।
पुलिस ने तीसरे आरोपी साहिल पुत्र जगतार लाल को एनडीपीएस और आबकारी अधिनियमों के मामलों में गिरफ्तार किया। इस गिरफ़्तारी को अंजाम देने वाले इंस्पेक्टर रविंदर पाल सिंह और उनकी टीम ने साहिल को सिकंदरपुर से काबू किया। एसएसपी खख ने कहा कि देहात के एरिया मे वांछित अपराधियों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा।