एक पत्रकार की भूमिका पर भी उठे सवाल !
जालंधर (ens) : डीसी दफ्तर में नौकरी दिलवाने की आड़ में ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित रमन बैंस वासी गांव कंगणीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2021 में उसके दोस्त साजन ने उसे अपनी रिश्तेदार मीनू से मिलवाया, जो जालंधर डीसी ऑफिस में बतौर क्लर्क तैनात है।
मीनू ने रमन से कहा कि उसकी दफ्तर में अच्छी पैंठ है। वह 1 लाख रूपये में उसे दफ्तर में Peon की नौकरी दिलवा देगी। जब उसने मीनू को बताया कि वह पांचवीं पास है, तो वह बोली कि उसका जीजा शिक्षा बोर्ड में काम करता है। वह उसका 12वीं का सर्टिफिकेट भी बना देगी।
पीड़ित ने मीनू द्वारा दिए गए खाते मे 50,000 रूपये जमा करवा दिए। बाकि की रकम उसने अपनी मां के गहने पर लोन लेकर जमा करवा दिए। मीनू कई महीनों तक कोई न कोई बहाना बना कर उसे बेवकूफ बनाती रही। इस दौरान रमन को पता चला कि मीनू ने कईयों से नौकरी दिलवाने की आड़ मे पैसे ऐंठे हुए है। रमन ने जब अपने पैसे वापिस मांगे तो मीनू आनाकानी करने लगी। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी।
तहसील के सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार यह सामने आया है कि उक्त महिला क्लर्क मीनू एक पत्रकार के भी बहुत करीबी बताई जा रही है। पुलिस इस मामले में उक्त पत्रकार की भूमिका की जांच भी कर सकती है। पुलिस ने मीनू वासी कबीर नगर के खिलाफ fir दर्ज कर ली है।