
जालंधर, ENS : वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल ने राजनीतिक धमाका कर दिया है। शीतल ने विधायक पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने विधानसभा के स्पीकर को लैटर भेज दी है। लैटर में शीतल ने लिखा है कि अगर उनका इस्तीफा मंजूर हो जाता, तो वेस्ट की सीट पर दोबारा चुनाव होने थे। इससे सरकार का चुनावी खर्चा होना था। इसलिए वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं।
वह अब किसी भी पार्टी से नहीं जुड़े हैं। यानि कि उन्होंने भाजपा से दूरी बना ली है। बता दें कि शीतल ने लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। तब शीतल ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन स्पीकर ने अब तक मंजूर नहीं किया था। सरकार चाहती थी कि वेस्ट के उप-चुनाव लोकसभा के बाद हों।
शीतल को स्पीकर ने 3 जून को बुलाया था, इससे पहले अंगुराल ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। इस राजनीतिक घटनाक्रम के बाद उन नेताओं को झटका लगा है, जो आप की तरफ से उप-चुनाव लड़ने का सपना देख रहे थे। हालांकि अब देखना होगा कि सरकार का इस मामले में क्या रुख है। क्या विधानसभा स्पीकर कानूनी राय लेकर शीतल की विधायकी रद्द कर सकते हैं? ये आन वाला समय बताएगा।