जालंधर,ENS – मकसूदां के शहीद भगत सिंह कॉलोनी पर एक बेसहारा पशु की चपेट में आने से युवक की मौत का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान जसविंदर सिंह उर्फ किट्टी(27) पुत्र नंद सिंह निवासी मकसूदां के जिंदा रोड पर स्थित मोहल्ला श्री गुरु रविदास नगर के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार जसविंदर एक्टिवा पर सवार होकर दूध लेने के लिए जा रहा था।
इसी दौरान ये हादसा हुआ है। जानकारी के अनुसार घायल जसविंदर को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बीती रात इलाज दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बीती रात करीब 9 बजे जसविंदर सिंह के परिवार के सदस्य ने उसे घर से दूध लेने के लिए भेजा था। जब वह शहीद भगत सिंह कॉलोनी के पास स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा तो, वहां आवारा पशु आ गया। जिससे दोनों की टक्कर हो गई।
टक्कर के दौरान एक्टिवा सवार युवक सड़क पर गिर गया। पशु के सींग लगने से जसविंदर बुरी तरह से जख्मी हो गया था। इस दौरान उसके पेट और पैर पर गंभीर घाव हो गए। जिसे राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।