जालंधर,ENS – आदर्श नगर चिक-चिक चौक के पास देर रात चलती थार कार को भीषण आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। कार चालक आग लगने का कारण शार्ट सर्किट मान रहा था। आग लगने के दौरान लोगों ने कार पर पानी डालकर आग को बुझाया।
जानकारी के अनुसार कार चालक रात को दोस्तों के साथ पार्टी करके घर वापस लौट रहा था कि रास्ते में चिक चिक चौक के पास पहुंचा तो थार में लगे स्पीकर में से स्पार्किंग होने लग पड़ी। जिसके धीरे-धीरे स्पार्किंग से कार में आग बढ़ गई।
जिसके बाद कार चालक ने कार साइड पर रोका और लोगों की मदद से कार पानी डालकर आग पर काबू पाया। जब तकर आग पर काबू पाया, कार आधे से ज्यादा जलकर राख हो चुकी थी।