जालंधर,ENS – अड्डा रायपुर रसूलपुर के सामने सड़क पर खड़ी प्राइवेट बस में रोडवेज बस द्वारा टक्कर मारने की खबर है। इस हादसे में रोडवेज बस के पीछे आ रही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे दोनों बस सवार यात्री बाल-बाल बच गए। प्राइवेट बस के ड्राइवर बग्गा ने रोडवेज बस के ड्राइवर गुरसेवक सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क पर प्राइवेट बस खड़ी कर के सवारी चढ़ा रहा था। जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट बस के ड्राइवर बग्गा ने बताया कि सवारी चढ़ाने वाली बात झूठी है। उसने बताया कि रायपुर रसूलपुर की तरफ से अचानक ऑटो रिक्शा आ गया। जिसे देखकर उसने बस का ब्रेक लगाया। बग्गा ने बताया कि सरकारी बस की स्पीड ज्यादा थी। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। दोनों बस ड्राइवर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे।
हरकवल सिंह ने बताया कि हाईवे पर बसों की स्पीड बहुत तेज होती है। वह जालंधर से पठानकोट शहर अपने काम के लिए जा रहे थे। पीछे से उसकी गाड़ी को ओवरटेक करके एक बस आगे निकली, जिसने आगे जाकर अचानक ब्रेक लगा दी और उसकी गाड़ी उस बस के पीछे जा टकराई और क्षतिग्रस्त हो गई। सरकारी बस के ड्राइवर गुरसेवक ने सरकारी डिपो नवांशहर और पुलिस को हादसे की जानकारी दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत सुन ली है। जिसकी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों ड्राइवर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे, कि उसकी गलती के कारण यह हादसा हुआ।