जालंधर : स्पैशल सैल कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के इंचार्ज इंस्पैक्टर जसपाल सिंह की टीम ने थाना डिवीजन नंबर-2 के इलाके में चल रहे दड़े-सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश करते हुए 5 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान मोहित अरोड़ा पुत्र विनोद कुमार निवासी गोपाल नगर, पविंदर कुमार पुत्र पवन कुमार निवासी कबीर नगर, अरूण कुमार पुत्र मुलख राज निवासी बाबू लाभ सिंह नगर थाना बस्ती बावा खेल, जरमन सिंह उर्फ जरमन पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांधी कैंप, अनिल कुमार पुत्र मूल चंद निवासी अमन नगर थाना डिवीजन नंबर- 5 के तौर पर हुई है।
आरोपियों के कब्जे से 22375 रुपए की नकदी तथा दड़े- सट्टे की पर्चियां बरामद की हैं। जानकारी के मुताबिक स्पैशल सैल को गुप्त सूचना मिली थी कि सट्टेबाज मोहित ढाबा के पास वर्कशाप चौक में काफी समय से सरेआम बड़े स्तर पर दड़े सट्टे का अवैध कारोबार चला रहा है, जिस पर इंस्पैक्टर जसपाल सिंह की टीम ने वहां जाकर रेड की और 5 सट्टेबाजों को रंगे हाथों काबू किया है।
सट्टेबाजों की दुकान पर नेपाल, फरीदाबाद समेत अन्य स्टेटों के नंबरों वाले चार्ट भी लगे हुए थे। सभी सट्टेबाजों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-2 में 118 नंबर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है और स्पैशल सैल की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही थी।