जालंधर,ENS: थाना 3 की पुलिस ने दड़ा सट्टा लगाने वाले 1 व्यक्ति कोे गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विपन दुआ के रुप में हुई है। जिस के पास से 7200 रुपए नकदी औऱ कंप्यूटर बरामद किया है।
जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि एएसआई हीरा सिंह पुलिस पार्टी के साथ गशत के दौरान भगत सिंह चौक के पास मौजूद थे, जहां उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी रस्ता मोहल्ला में दड़ा सट्टा का कारोबार करता है, जिसके बाद पुलिस पार्टी ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 7200 रुपए नकदी, कंप्यूटर, एक लैपटॉप, 2 प्रिंटर बरामद किए है।
इसी तरह थाना आठ की पुलिस ने गाजीपुर रोड के पास दुकान में लोगों को दड़ा सट्टा की आड़ में लूटने वाले एक व्यक्ति कोे गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कुनाल निवासी कोट किशन चंद के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने 28,400 रुपए नकदी बरामद की है।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एएसआई बलजीत सिंह ने गुप्त सुचना के आधार पर कुनाल को गिरफ्तार कर उसके पास 28,400 रुपए नकदी बरामद की है।