जालंधर : पुलिस मुलाजिमों से दुर्व्यवहार करने के मामले में 2 लोगों गिरफ्तार किए है। पुलिस ने डयूटी दौरान लैदर काम्पलैक्स पुलिस चौकी के इंचार्ज सब इंस्पैक्टर विक्टर मसीह समेत अन्य पुलिस मुलाजिमों से दुर्व्यवहार करने के मामले में अनिल कुमार उर्फ सोनू सिलेडरां वाला समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डयूटी में रुकावट डालने सहित बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
एसीपी वैस्ट हर्षप्रीत सिंह ने पुलिस मुलाजिमों से दुर्व्यवहार करने सबंधी मामले में जानकारी दी। उन्होंने आरोपी सोनू सिलेंडरां वाला पर पहले भी 15 मामले दर्ज हैं। वह अपनी काले शीशों वाली इनोवा गाड़ी में गैर कानूनी काम करता। गत दिनों रात को लैदर काम्पलैक्स पुलिस चौकी के इंचार्ज एस.आई विक्टर मसीह द्वारा इम्पाऊंड कर लिया गया था।
जिसके बाद सोनू सिलैंडरां वाला ने अपने कुछ और साथियों को लेकर पुलिस चौकी में काफी हंगामा करते हुए अपना बचाव करने को लेकर पुलिस पर पैसे मांगने समेत अन्य कई आरोपी लगाए थे। एसीपी वैस्ट ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर उनका पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।