जालंधर : पुलसि ने चोरी और लूटपाट मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों से चोरीशुदा दो बाइक बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान हरीश कुमार और दीपक कुमार निवासी बस्ती गुजां के वाल्मीकि मोहल्ला के तौर पर हुई है।
एसीपी वेस्ट हर्षप्रीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने बाबा बुड्डा जी पुल पर नाकाबंदी के दौरान शक के आधार पर एक बाइक पर सवार दो युवकों को रोककर कागजात के बारे में पूछा तो उन्होंने सही से जबाव नही दिया। जब उनसे सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने माना कि बाइक चोरी की है। जिसके बाद एक और बाइक बरामद की गई।