
पंजाब (जालंधर): भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियन ट्रॉफी लीग में लगातार 7 मैच जीत कर एशियन चैंपियन ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियन ट्रॉफी फाइनल में चीन को हराकर 5वीं बार एशियन चैंपियन अपने नाम की है। टीम के युवा खिलाड़ी सुखजीत सिंह ने बताया कि ओलंपिक के बाद एशियन चैंपियन ट्रॉफी व स्वर्ण पदक जीत कर आए हैं।
- गोल्ड मेडल जीत: भारतीय हॉकी टीम ने एशियन चैंपियन ट्रॉफी में लगातार 7 मैच जीतकर चीन को फाइनल में हराते हुए 5वीं बार खिताब अपने नाम किया।
- युवा खिलाड़ी का योगदान: सुखजीत सिंह ने ओलंपिक के बाद एशियन चैंपियन ट्रॉफी में स्वर्ण पदक जीतने के साथ-साथ आगामी विश्व कप पर फोकस करने की बात की।
- पिता का समर्थन: सुखजीत के पिता अजीत सिंह, जो पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर हैं, ने भारतीय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की और भविष्य के लीग में सफलताओं की उम्मीद जताई।
एशियन चैंपियन ट्रॉफी में स्वर्ण पदक फिर एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक और उसके बाद ओलंपिक में कांसी का पदक जीत कर इस बार एशियन चैंपियन ट्रॉफी में एक बार फिर से स्वर्ण पदक जीता है और बैक-टू-बैक पांचवीं बार भारती हॉकी टीम ने यह खिताब जीता है। अब अगले वर्ल्ड कप पर हमारा फोकस है। आने वाले दिनों में दिल्ली में जर्मनी के साथ दो मैच खेले जाने हैं और उसके बाद हॉकी इंडिया लीग शुरू होगी। एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में उनका दूसरा गोल्ड मेडल था।
वहीं सुखजीत सिंह के पिता अजीत सिंह जो पंजाब पुलिस में बतौर इंस्पेक्टर तैनात है। उन्होंने बताया कि एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में भारतीय हॉकी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है और पेरिस ओलंपिक में कांसी पदक जीतकर भारतीय हाकी टीम ने बढ़िया प्रदर्शन करते कमाल कर दिखाया है। उम्मीद है आने वाले सभी लीग में टीम बढ़िया प्रदर्शन करेगी। सुखजीत पंजाब पुलिस हाकी टीम और इंडियन एयरलाइंस, भारत पेट्रोलियम और पंजाब एंड सिंद बैंक सहित कई और टीमों में भी हॉकी मैच खेलता रहा और खेल में बढ़िया प्रदर्शन करता था।