होशियारपुर : करवाचौथ के दिन गांव चक्कोवाल ब्राह्मणा अस्पताल के बाहर बाप-बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। मृतकों की पहचान अमरजीत सिंह और कश्मीर सिंह के रूप में हुई। वहीं इस मामले में 2 बच्चे भी घायल हुए। पूर्व सरपंच के पति और ससुर की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। डीएसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि कश्मीरी लाल के परिवार से पहले भी किसी की दुश्मनी रही है और उनके परिवार पर पहले भी हमला हो चुका है।
डीएसपी ने बताया कि अमरजीत और उनके पिता कश्मीरी लाल जब अस्पताल से बाहर निकले और इनोवा कार में बैठने लगे तो अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने बाप-बेटे की गोलियां मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल में रखवा दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं घटना में घायल हुए बच्चों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें डॉक्टरों ने निजी अस्पताल में रैफर कर दिया। इस मामले में पुलिस ने तलवंडी हरायण निवासी सुखविंदर सिंह सुक्खी के खिलाफ धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं एसएसपी सुरिंदर लांबा ने कहा कि डबल मर्डर करने वाले 2 आरोपियों की पहचान कर ली गई है जबकि सीसीटीवी के आधार पर बाकी की तलाश जारी है। वहीं, परिवार का कहना है कि करीब 7-8 हमलावरों ने 6 राउंड फायरिंग की गई। बता दें कि अमरजीत और कश्मीर सिंह का किसी से सरपंची को लेकर विवाद चल रहा था। अमरजीत के साले मंगा ने बताया कि अमरजीत के भाई को एक दिन पहले बेटा हुआ था। पूरा परिवार अस्पताल में था। अमरजीत और कश्मीर भी उनसे मिलने अस्पताल आए। जैसे ही दोनों अस्पताल से बाहर निकले तो आरोपी पहले से ही उनका इंतजार कर रहे थे। बदमाशों ने उनकी कार पर गोलियां चला दीं।