होशियारपुरः मुकेरियां हाइडल नहर से संदिग्ध परिस्थितियों में लड़की का शव बरामद हुआ है। वहीं लड़की का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय सिमरन के रूप में हुई है। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दे दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में परिजनों को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे मृतक सिमरन के परिवार सदस्य ने बताया कि जनवरी को सिमरन कनाडा में पढ़ाई करने के लिए जाने वाली थी। उन्होंने कहा कि कनाडा जाने को लेकर वह बहुत खुश थी। परिजनों ने बताया कि कल सिमरन अपनी कोचिंग के लिए होशियारपुर गई हुई थी, लेकिन घर वापस नहीं आई। मृतक के जीजा ने बताया कि कनाडा जाने के लिए कोचिंग रहती थी। जिसके उसने होशियारपुर में कोचिंग के लिए पहले दिन ही गई थी।
शाम को टांडा पहुंचने पर मां को मृतक ने फोन किया कि उसका फोन बंद होने वाला है और वह टांडा पहुंच गई है। जीजा का कहना है कि वह विदेश जाने के लिए काफी उत्साहित थी, लेकिन मृतक ने क्यों कदम उठाया है, इसकी पुलिस द्वारा गहराई से जांच करने की अपील की है। देर शाम जब हमने उसकी तलाश शुरू की तो दसूहा हाजीपुर सड़क पर पड़ते अड्डा रैली नजदीक नहर के पुल पर उसकी स्कूटी खड़ी बरामद हुई। काफी देर तक वह सिमरन की तालाश करते रहे, लेकिन देर रात तक सिमरन का कुछ पता नहीं लगा।
परिजनों ने बताया कि आज सुबह हाजीपुर पुलिस द्वारा हमें पता चला कि हाइडल नहर से सिमरन की लाश बरामद हुई है। हाजीपुर पुलिस द्वारा सिमरन की लाश को नहर से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज अगली कारवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि मृतक सिमरन के पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। उन्होंने पुलिस को सिमरन के लापता होने की सूचना दी थी। जिसके बाद वह देर रात तक सिमरन की तालाश करते रहे, लेकिन आज सुबह सिमरन का शव नहर से बरामद हुआ है। पुलिस ने कहा कि सिमरन की माता के बयानों पर आगे की कार्रवाई शुरू की जाएगी।