नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बुधवार को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू से मुलाकात की। पंजाब चुनाव से कुछ महीने पहले हुई इस मुलाकात के बाद हरभजन के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हरभजन के साथ अपनी इस मुलाकात की तस्वीर नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्विटर पर भी शेयर की है। सिद्धू ने यह तस्वीर शेयर करके लिखा है, “संभावनाओं से भरी तस्वीर….. चमकते सितारे भज्जी के साथ।” हालांकि राजनीति में आने को लेकर हरभजन सिंह ने फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बता दें इससे कुछ दिन पहले हरभजन सिंह के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की भी अटकलें लगाई जा रही थीं जिन्हें सिंह ने खारिज कर दिया था। सूत्रों की मानें तो पंजाब कांग्रेस हरभजन सिंह को किसी महत्वपूर्ण सीट से चुनावी मैदान में उतारना चाहती है। इसके साथ ही भज्जी पार्टी के स्टार प्रचारकों में भी शामिल हो सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इसे लेकर हरभजन सिंह ने बातचीत जारी है हालांकि फिलहाल इस पर अंतिम सहमति नहीं बन सकी है।
कुछ समय पहले ही एक मीडिया संस्थान ने ट्विटर पर एक ट्वीट में हरभजन सिंह को टैग करते हुए सूत्रों के माध्यम से लिखा था, ‘पंजाब बीजेपी 2022 के पंजाब चुनाव से पहले हरभजन सिंह और युवराज सिंह पर नजर गड़ाए हुए है। दोनों जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हरभजन सिंह ने इस खबर को रीट्वीट करते हुए फेक करार दिया था।