गुरदासपुरः जिला के गांव वैरोनंगल में रात के समय में श्री गुरु हरगोबिंद पब्लिक स्कूल के गेट के बाहर गोलियां चलने का मामला सामने आया है। इस दौरान हमलावारों ने स्कूल के मेन गेट और दीवार पर 2 गोलियां लगी है। घटना के बाद स्कूल स्टाफ में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामले की जानकारी देते हुए स्कूल के मालिक नरिंदर सिंह बाठ ने बताया कि करीब एक महीने पहले उसे अनजान नंबर से फोन पर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की मांग की गई। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने धमकी दी थीकि अगर पैसे ना मिले तो अंजाम बुरा होगा। पीड़ित ने कहा कि घटना की शिकायत उसने पुलिस को दे दी थी। जिसके बाद अब रात के समय में गोलियां चलने की घटना हो गई। वहीं इस मामले की भी पुलिस को शिकायत दे दी गई है। दीवार पर गोली लगने के निशान भी मिले है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।