गुरदासपुर। जिले के बटाला पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कस्बे घुमान में बीती रात एक पक्ष पर दूसरे पक्ष द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है। जहां, बताया जा रहा कि घटना में साजनप्रीत सिंह नामक युवक ने जसनप्रीत सिंह पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चला दी। लेकिन गनीमत ये रही कि गोली सड़क किनारे खड़े एक छोटे हाथी (वाहन) के शीशे पर जा लगी। जिससे कोई नुक्सान नहीं हुआ।
रंजिश को लेकर चलाई गोली
दुकान के मालिक और जसनप्रीत के चाचा, गुरजीत सिंह, जो पंचायत सदस्य भी हैं, ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए थे। उन्होंने अपने भतीजे जसनप्रीत को दुकान पर बैठने के लिए कहा था। इस दौरान साजनप्रीत दुकान पर पहुंचा और जसनप्रीत से झगड़ा करने लगा। झगड़े के बीच जसनप्रीत दुकान से बाहर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन साजनप्रीत ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकालकर उस पर गोली चला दी।
दो घंटे के अंदर साजनप्रीत गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही घुमान थाने के एसएचओ ने तुरंत कार्रवाई की। घटना के दो घंटे के अंदर साजनप्रीत को गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने साजनप्रीत के हथियार का लाइसेंस रद्द करने के लिए भी पत्र भेजने की बात कही है।
मामले की जांच जारी
इस घटना में किसी अन्य व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। सड़क किनारे खड़े छोटे हाथी वाहन को गोली लगने से हल्का नुकसान हुआ है। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।