गुरदासपुरः दीनानगर में महिला द्वारा स्वामी विवेकानंद स्कूल के बाहर सड़क पर बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। दरअसल, घटना के दौरान मौके पर पहुंचे सरबत दा भला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने महिला और बच्चे को सिविल अस्पताल पहुंचाया। नवजात बच्चे की की हालत गंभीर होने पर अमृतसर रेफर कर दिया है। फिरोजपुर निवासी महिला के पति कन्नी ने बताया कि वह गांव-गांव घूमकर चादरें बेचने का काम करते हैं।
वह दीनानगर में रह रहा हैं, आज जब मैं अपनी पत्नी के साथ गांव में चादरें बेच रहे थे, तो वजन ज्यादा उठाने के चलते उसकी पत्नी के पेट में दर्द शुरू हो गया। जब वह मोटरसाइकिल पर अपनी पत्नी को बैठाकर अस्पताल ले जा रहा था। रास्ते में उसकी पत्नी सड़क पर ही गिर गई और तड़पने लगी। रास्ते में ही उसने बच्चे को जन्म दे दिया। इसी दौरान सरबत दा भला वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य वहां पहुंच गए। उन्होंने अपनी गाड़ी से गुरदासपुर के सिविल अस्पताल तक पहुंचाया। लेकिन नवजात बच्चे की हालत गंभीर होने के चलते उसे अमृतसर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
सरबत दा भल वेलफेयर सोसाइटी के मुख्य सेवादार बचितर सिंह ने बताया कि आज उनके साथी दिलप्रीत सिंह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे। जब वह दीनानगर के स्वामी विवेकानंद स्कूल के पास पहुंचे, तो एक महिला के पास कुछ लोग खड़े थे, जब उन्होंने देखा कि महिला बच्चे को जन्म दे रही है। उसके चारों तरफ खून फैला हुआ था, तभी उन्होंने महिला को उठाया और गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में ले आए।