गुरदासपुरः पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहे है। वहीं डेरा बाबा नानक के गांव डेरा पठान से बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार डेरा पठान के पोलिंग बूथ पर कांग्रेस और आप वर्करों में झड़प हुई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा रंधावा ने पहुंचे।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सासंद ने कहा कि कुछ लोगों को पकड़ लिया गया है, लेकिन पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की। सांसद का आरोप है कि बाहर से आए लोगों की गाड़ी भी पुलिस ने नहीं पकड़ी। सांसद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस उन्हें कोई सहयोग नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि पुलिस पंजाब सरकार के इशारे पर काम कर रही है और गुंडो को पनाह दे रही है।