
गुरदासपुरः आबादी से दूर गांवों के खेतों में आमतौर पर निउला देखने को मिलता है, लेकिन शहर का दिल कहे जाने वाले हनुमान चौक से सटे रिहायशी इलाके में निउला घूमने का मामला सामने आया है। दरअसल, मसीत वाली गली मोहल्ला इस्लामाबाद के लोगों में निउला आने से दहशत का माहौल पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले कई दिनों से नेउला देखा जा रहा है। बताया जा रहा हैकि नेउले ने अभी तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन लोगों का कहना है कि बच्चे भी सड़क पर खेलते हैं और नेउला उन्हें काट सकता है।
मामले की जानकारी देते हुए बंटी और विशु महाजन ने बताया कि मोहल्ले के कई लोगों ने गली में नेउले को घूमते हुए देखा है। मोहल्ले में कुछ पुराने घर हैं जो कई सालों से बंद हैं और उनकी खस्ता हालत बन रही है। काफी समय से उन घरों की साफ सफाई नहीं हो रही। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि नेउले ने इनमें से किसी एक घर को अपना घर बना लिया है। नेउले के सड़क पर टहलते हुए की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इलाका निवासियों ने वन विभाग से इसे काबू करने की अपील की है।