गुरदासपुरः पंजाब में आज 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की गिनती सुबह 8 बजे चल रही है। वहीं गिद्दड़बाहा सीट की बात करें तो इस सीट पर आप पार्टी के उम्मीदवार हरदीप सिंह ढिंपी ढिल्लो ने भारी लीड हासिल कर रही है। वहीं गुरदासपुर की बात करें तो वहां पर भी आप पार्टी के उम्मीदवार ने गुरदीप सिंह रंधावा ने बड़ा उल्टफेर करते हुए 13वें राउंड में 2877 की बढ़त बना ली है। जिसके बाद दोनों सीटों पर आप पार्टी में अब जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। गौर हो कि उप चुनाव के जारी नतीजों में आप पार्टी 4 सीटों में से 3 पर आगे चल रही है। जिसमें से आप पार्टी चब्बेवाल सीट से सबसे भारी लीड के साथ आगे चल रही है। बताया जा रहा है कि चुनावी नतीजो के बाद शाम को अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान पार्टी ऑफिस में जा सकते हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं।
दरअसल, आप पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल की थाप पर नाचना शुरू कर दिया है। ऐसे में पार्टी को अब उम्मीद है कि उन्होंने बड़ा उल्टफेर करते हुए इस सीट पर कब्जा कर लिया है। वहीं उम्मीदवार हरदीप सिंह ढिल्लो ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस जीत का सेहरा पार्टी वर्करों की मेहनत को जाता है। दरअसल, गिद्दड़बाहा से लगातार शुरूआती रूझानों में हरदीप सिंह ढिल्लो आगे चल रहे थे। वहीं उन्होंने कहा कि यह मेरी अकेले की मेहनत नहीं है। उन्होंने कहा श्रेय पार्टी के वर्करों को जाता है।
उन्होंने कहा कि मेरे पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो मैंने घुमा दी। हरदीप सिंह ने कहा कि पार्टी वर्करों की मेहनत का ये नतीजा है। उन्होंने कहा कि वर्करों के कारण ही मैं हूं। ढिल्लों ने कहा कि 2 से 3 घंटों में सब स्थिति साफ हो जाएंगी। वहीं माता के साथ गुरु ग्रंथ साहिब के आगे अरदास करने को लेकर कहा कि दिल तो सभी का धड़कता है। वहीं उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों के बाद अब हल्लाशेरी तो मिल रही है।
उन्होंने कहा कि 10 हजार की लीड मिलने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। ढिल्लों ने कहा कि अभी भी उनके दिल की धड़कन बढ़ रही है, उम्मीद है कि वह 10 हजार की लीड को पार कर लेंगे। बता दें कि गिद्दड़बाहा सीट से ढिंपी ढिल्लो छठे राउंड के जारी नतीजों के बाद 9604 वोटों से आगे चल रहे है। छठें राउंड में हरदीप सिंह ढिंपी ढिल्लों को 33642 वोट मिले है, वहीं कांग्रेस अमृता वडिंग को 24038 वोट मिले है, जबकि भाजपा उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बाद को 6936 हासिल हुए है।