
गुरदासपुरः जिले में पुलिस ने अपने ही विभाग के चौकी इंचार्ज के घर दबिश दी। दरअसल, आज ही भ्रष्टाचार के मामले में सीएम भगवंत मान ने सभी जिले के डीसी, एसडीएम, एसएसपी और थाना प्रभारियों को कार्रवाई करने के सख्त निर्देश जारी किए है। जिसके चलते आज पुलिस ने अपने अधिकारी के घर दबिश दी। मिली जानकारी के अनुसार शेखपुर चौंकी इंचार्ज सुरजीत सिंह के घर पर पुलिस ने दबिश दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुरजीत सिंह सरकारी गाड़ी में अमृतसर से हवाला राशि लेकर आया था। जिसकी जांच को लेकर पुलिस पार्टी सुरजीत के घर पर पहुंची है। इस दौरान पुलिस ने 2 घंटे सुरजीत के घर पर जांच की। जिसके बाद घर से सुरजीत को काबू करके बैग, भरी हुई बोरी और अन्य दस्तावेज अपने साथ ले गई। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस ने मीडिया से दूरी बनाए रखी। फतेहगढ़ चूड़ियां डीएसपी विपन कुमार ने कहा कि बटाला के एएसपी मियां कासीम मीर प्रेस वार्ता करके मामले का खुलासा करेंगे।