गुरदासपुर: दीनानगर में पंप वाली मार्केट में बने रेस्टोरेंट में पुलिस द्वारा दबिश दी गई। वहीं पुलिस के साथ महिला पुलिस भी साथ दिखाई दी। इस मामले में एक महिला को राउंडअप किया है। वहीं रेस्टोरेंट बंद करने के बाद पुलिस रेस्टोरेंट चलाने वाले 2 व्यक्तियों को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई। हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस पल्ला झाड़ती हुई दिखाई दी। कहा जा रहा है कि पुलिस को वांछित की तलाश थी।
इस मामले को लेकर मार्किट में चर्चा का विषय बना रहा। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, दीनानगर पुलिस और स्पेशल सेल की टीम द्वारा दर्जन के साथ महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इस दौरान पुलिस ने रेस्तरां में अचानक छापेमारी की गई। यह कार्रवाई करीब एक घंटा चली। कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेस्तरां में अक्सर नाबालिग लड़के-लड़कियां दाखिल होते देखे जाते हैं।
वहीं पुलिस लड़कियों और लड़कों को बाहर निकालने के बाद खुद भी रेस्टोरेंट से बाहर निकल गई। दूसरी ओर दीनानगर के थाना प्रभारी अजविंदर सिंह ने रेस्तरां के अंदर किसी भी तरह की अनैतिक काम से इनकार किया है। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस किसी वांछित व्यक्ति की तलाश में आई थी। वहीं रेस्तरां में लड़के-लड़कियों से से पूछताछ में पता चला कि वह लोग रेस्टोरेंट के अंदर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे।