गुरदासपुर। गुरुद्वारा साहिब में डेरा बाबा नानक हलके के विभिन्न गांवों के अकाली नेताओं और कार्यकर्ताओं की एक बड़ी बैठक की थी। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए सुच्चा सिंह लंगाह ने कहा कि सभी अकाली कार्यकर्ता उनके अध्यक्ष हैं सुखबीर बादल और सुखबीर बादल के राजनीतिक कार्यक्रमों में हिस्सा न लेने के फैसले के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी चुनाव का बहिष्कार करने का ऐलान किया था। इसी को लेकर आज की बैठक में फैसला लिया गया है कि शिरोमणि अकाली दल को कोई भी कार्यकर्ता उपचुनाव में वोट नहीं करेगा।
साथ ही सुच्चा सिंह ने डेरा बाबा नानक हलके के बाकी मतदाताओं से अपील की कि वे जिसे चाहें वोट दें लेकिन कांग्रेस को वोट न दें। इस मौके पर लंगाह ने पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा कांग्रेस सांसद सुखजिंदर रंधावा पर भी जमकर निशाना साधा।
सुच्चा सिंह ने कहा कि बैठक में सभी अकाली कार्यकर्ताओं ने अपने सुप्रीमो सुखबीर बादल के साथ खड़े होने की बात कही है और सभी अकाली नेतृत्व और कार्यकर्ता भगवान के बाद अकाल तख्त को मानते हैं, इसलिए उन्हें अकाल तख्त का फैसला लेते हुए अकाल तख्त को चुनना चाहिए। सुखजिंदर रंधावा का परिवार हमेशा सिख विरोधी गतिविधियां करता रहा है। उन्होंने श्री हरमंदिर साहिब में सेना के प्रवेश का भी समर्थन किया। उन्हें देश के बारे में बात करने का कोई अधिकार नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि कांग्रेस ने राज्य को बर्बाद कर दिया है इसलिए वे जिसे चाहें वोट दें लेकिन कांग्रेस को वोट न दें।