गुरदासपुरः पंजाब में लगातार थानों को निशाना बनाने की घटनाएं सामने आ रही है। हाल ही में अमृतसर में थाने के बाहर धमाका होने की घटना सामने आई थी, वहीं अब ताजा मामला बटाला से सामने आया है। जहां पुलिस के अधीन आते थाना घनिया के बांगर में ग्रेनेड से हमले होने की सूचना मिली है। इस घटना की जिम्मेदारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर ली गई है, लेकिन दूसरी ओर पुलिस द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है।
सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल द्वारा जिम्मेदारी लेने की पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इस घटना की जिम्मेदारी लेने के बाद बब्बर खालसा इंटरनेशनल का पेज भी शोशल मीडिया से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि थाने में पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच रहे है। इस पोस्ट के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
सोशल मीडिया पर जिम्मेदारी लेते हुए बब्बर खालसा ने लिखा कि अलीवाल थाने में पुलिस कर्मियों पर जो ग्रेनेड अटैक हुआ है उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पाशिया और गोपी नंवाशहरिया लेते है। बीते दिनी जो पुलिस चौंकियों और थानों पर कार्रवाईयां हुई है पुलिस उस घटना को बाइक के टायर फटने का कारण बता रही है। यह आज एक ओर टायर फटा है। अब पुलिस जवाब देगी कि कौन से मोटरसाइकिल है जिनके टायरों से आग निकलती है। इससे अब अगली चेतावनी पुलिस वालों को है कि अब सिर्फ चौंकियां नहीं बल्कि 6 बजे के बाद जहां भी नाका लगा दिखा तो आगे से वहां पर ग्रेनेड या आईइडी उन नाको पर चलाई जाएगी।