मोहालीः पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो गई है। सबसे पहले पोस्टल बैलट गिने गए। अब EVM से वोटों की गिनती की जा रही है। कुल 45 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें पूर्व CM स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल, 2 सांसदों की पत्नियों और एक सांसद के बेटे के ऊपर सबकी नजर है।
गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में दूसरे राउंड में आप पार्टी के गुरदीप सिंह रंधावा 6744, जबकि कांग्रेस जतिंदर कौर रंधावा 6744 से आगे है, वहीं भाजपा रवीकरन सिंह काहलों को दूसरे राउंड में 798 मिले।
बरनाला में दूसरे राउंड में आम आदमी पार्टी 846 वोट आगे चल रही है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरिंदर सिंह धालीवाल को 3844, कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह काला ढिल्लों को 2998, जबकि बीजेपी उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 2092 वोट मिले।
गिद्दड़बाहा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डिंपी ढिल्लों आगे चल रही है। जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग है और तीसरे नंबर पर मनप्रीत सिंह बादल चल रहे है।