गुरदासपुरः नशे के खिलाफ चलाई मुहिम के तहत पुलिस ने नशे का कारोबार करते युवक-युवती को काबू किया है। आरोपियों की पहचान लीया पुत्री सुरिंदर मसीह और अजय सरमा पुत्र रमेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन सहित ड्रग मनी बरामद की है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दोनों ऐश प्रस्त जिंदगी जीने के लिए नशे का कारोबार करते थे। आरोपियों के कब्जे से 257 ग्राम हेरोइन और 3500 रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई।
पकड़ी गई हेरोइन की कीमत डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है। मामले की जानकारी देते हुए थाना तिबड़ पुलिस स्टेशन के एसएचओ अमृतपाल सिंह रंधावा ने बताया कि औजला बाईपास पर नाकाबंदी के दौरान एक्टिवा सवार लीया और अजय सरमा को रोका गया। जब लड़की लीया के पास मौजूद काले लिफाफे की जांच की गई तो उसमें 257 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
जबकि अजय की तलाशी के दौरान उसकी जेब से एक इलेक्ट्रॉनिक कंडा, एक मोबाइल फोन और 3500/- रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि दोनों युवक-युवती आपस में दोस्त हैं। दोनों पिछले कुछ समय से साथ मिलकर हेरोइन बेच रहे थे लेकिन उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्हें गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और जानकारी हासिल की जाएगी कि हेरोइन कहां से लाई गई थी और कहां बेची गई थी।