
सफाई को लेकर अधिकारियों को जारी किए निर्देश
लुधियाना: शहर से निकलने वाला 14 किलोमीटर लंबा बुड्ढा नाला सीधे तौर पर बुड्ढा दरिया और सतलुज दरिया में मिलने वाले सीवेज और औद्योगिक पानी से जुड़ा हुआ है, जो प्रदूषित और रासायनिक रूप से दूषित होता जा रहा है। सरकार बुड्ढा दरिया को साफ करने के लिए प्रयास भी कर रही है। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने आज संत बलवीर सिंह सीचेवाल और अन्य के साथ बुड्ढा दरिया का दौरा किया।
मीडिया के रूबरू होते हुए राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि बुड्ढा दरिया को लेकर चंडीगढ़ में संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार मीटिंग करते रहते हैं, लेकिन अब वह लुधियाना में बुड्ढा दरिया की सफाई को लेकर महीने में एक बार मीटिंग करेंगे और मौके पर ही सभी अधिकारियों को बुलाया जाएगा। ताकि बुड्ढा दरिया को साफ किया जा सके।
गौरतलब है कि बुड्ढा दरिया का पानी सतलुज नदी में गिरता है, जिसका इस्तेमाल राजस्थान के कई जिलों के लोग पीने और खेती के लिए करते हैं। जिसके कारण अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है। इस मामले मे राजस्थान के राज्यपाल ने पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखा था।