
कपूरथला/चंद्रशेखर कालिया: कपूरथला से पूर्व विधायक राजबंस कौर राणा ने आज कपूरथला शहर में 2.10 करोड़ रुपए के विकास कामों की शुरुआत करवाई।उन्होंने वार्ड नंबर 30 के स्वरन सिंह कालोनी में 22.50 लाख रुपए के साथ सड़क बनाने के इलावा वार्ड नंबर 30 के ही प्रीत नगर में 21.90 लाख रुपए के साथ सड़क के काम की शुरुआत करवाई। इसके इलावा वार्ड नंबर 36 और 37 के प्रीत नगर में 24.25 लाख रुपए के इलावा वार्ड नंबर 38 और 39 के दशमेश कालोनी में भी 24 लाख रुपए के साथ सड़क बनाने के काम की शुरुआत करवाई गई।इसके इलावा वार्ड नंबर 40 में शिव कालोनी में 24.36 लाख के साथ और वार्ड नंबर 40 के ही निर्मला कुष्ट आश्रम नज़दीक 24.11 लाख रुपए के साथ सड़क के काम का आरंभ करवाया। वार्ड नंबर 41 के सुंदर नगर में 24 लाख के साथ और मेहताबगढ़ रोड को 23 लाख रुपए के साथ और नरोतम विहार में 22.17 लाख रुपए के साथ सड़क बनाने के काम की शुरुआत करवाई गई।