फिरोजपुरः पबजी गेम के एक बार फिर से चर्चा में आ गई है। दरअसल, इस गेम से कई लोगों से घटनाएं होने के मामले सामने आए थे। जिसके बाद इस गेम को बैन कर दिया गया। वहीं अब इस गेम को लेकर ममदोट के गांव पुढाणी जल्लोके से से घटना सामने आई है। दरअसल, मोबाइल पर पबजी खेलने वाली 8वीं कक्षा की छात्रा सुबह 4 बजे उठी और घर से बिना बताए कहीं चली गई।
पूरा परिवार परेशान है व तलाश में जुटा हुआ है। सुक्खा सिंह ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री अंजू बाला गांव के ही स्कूल में पढ़ती है। घर पर वह मोबाइल पर पबजी गेम खेलती रहती थी। वह गेम की इतनी आदी हो चुकी थी कि कई घंटों तक उसी पर लगी रहती थी व परिवार की ओर से रोकने पर किसी की बात नहीं मानती थी। उन्होंने बताया कि जब बेटी अंजू बाला सुबह चार बजे घर से निकली, उस समय परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे। सुबह करीब छह बजे परिवार के सदस्य जागे तो बेटी गायब थी।
उन्होंने घर में ही तलाश की, लेकिन नहीं मिली। बाद में गांव और आसपास भी ढूंढा, लेकिन कहीं सुराग नहीं मिला। थाना गुरुहरसहाय के एएसआइ दर्शन सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। किशोरी के मोबाइल फोन की लोकेशन व काल डिटेल का पता करने के लिए एसएसपी आफिस को लिखा है। पुलिस पता कर रही है कि अंतिम बार उसका फोन किसको गया था। जब पूछा कि मोबाइल लोकेशन व काल डिटेल पता करने में इतना समय लगता है तो उन्होंने कहा कि डिटेल मिलते ही कार्रवाई शुरू करेंगे।