मुक्तसर साहिबः गिद्दड़बाहा के मल्लन में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां बच्चों से भरी न्यू मालवा पब्लिक स्कूल की वैन हादसे का शिकार हो गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मिली जानकारी के अनुसार घटना कल की है। कहा जा रहा हैकि वैन का टायर फटने से वैन बेकाबू हो गई और पेड़ से टकरा गई।
हादसे में ड्राइवर सहित 4 बच्चे घायल हुए। वहीं घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है। घटना के दौरान वैन में 30 से 35 बच्चे सवार थे। वहीं घायलों को लोगों की मदद से शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। हादसे में घायल ड्राइवर सहित बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह ईलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान 9 वर्षीय जसकमल सिंह के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।