
फिरोजपुरः जिले के गांव गिल्लांवाला में लड़की के किडनैपिंग की घटना सामने आई है। जहां कार सवार 4 व्यक्ति लड़की को किडनैप करके ले गए। वहीं इस मामले में परिजनों की शिकायत पर देहात पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज की तस्वीरें भी सामने आई है, जिसमें कार चालक लड़की को गाड़ी में बिठाकर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है।
तस्वीरें आज सुबह करीब 11.20 बजे सामने आईं है। पीड़ित करमजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गिल्लांवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा अपने 3 अज्ञात साथियों के साथ उसकी बहन को घर के सामने से उठाकर जबरन गाड़ी में ले गया, जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है।