कपूरथला : शहर के मस्जिद चौक पर आज सुबह लगभग 8 बजे 2 कारें आपस में टकरा गई। दो कारों की टक्कर के बाद एक कार चौक पर खंभे से टकरा गई। हालाकि कार के एयरबैग खुलने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। हादसे में दोनों कार क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार मस्जिद चौक पर सुबह लगभग 8 बजे सुलतानपुर लोधी की तरफ से आ रही एक कार तथा चार बत्ती चौक की तरफ से आ रही दूसरी कार की टक्कर हो गई। सुलतानपुर लोधी निवसी पुलिस कर्मचारी बलजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी कार से जालंधर ड्यूटी पर जा रहे थे। जब वह मस्जिद चौक पर पहुंचे तो दूसरी तरफ से आई कार अचानक सामने आ गई।
जिससे उसकी कार टकरा गई। इस हादसे में उसकी कार अनियंत्रित होकर मस्जिद चौक पर एक खंभे से टकरा गई। हालांकि कार के एयरबैग खुलने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन उसे मामूली चोट आई है। वहीं चार बत्ती चौक की तरफ से आ रही कार के चालक गुरनाम सिंह ने बताया कि वह अपने गांव से कपूरथला में किसी काम के लिए आया था। जब वह मस्जिद चौक पर पहुंचा तो सुलतानपुर लोधी बाइपास की तरफ से एक तेज रफ्तार कार उनकी कर से टकरा गई। जिससे उनकी कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।