
जालंधर,ens: जिले के इन इलाको में आज बिजली बंद रहेगी। आज 4 घंटे बिजली बंद रहेगी। कुछ इलाकों में कल लंबा बिजली कट लगने जा रहा है। जिसके तहत सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली विभाग द्वारा 132 केवी बस बार नंबर के वार्षिक रखरखाव के लिए पहले ही शटडाउन को मंजूरी दी जा चुकी है।
जिस कारण आज 132 केवी काहनपुर जालंधर पर शटडाउन किया जाएगा। इस शटडाउन के चलते 11 केवी फीडर जीडीपीए, टेलब्रो, पंजाबी बाग, पठानकोट रोड, भारत, हेमको, जे.जे कॉलोनी, नूरपुर यूपीएस, बल्ला यूपीएस, रायपुर एपी, धोगरी एपी, हरगोबिंद नगर प्रभावित होंगे।