चंडीगढ़.। पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के आदेश पर उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराने को लेकर पंजाब पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दी. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यालय से इसक बारे में जानकारी दी गई है.
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो वर्दी में ऐसे गुंडों को सबक सिखाने के लिए सभी जरूर कदम उठाएंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अमरिंदर सिंह की ओर से ये प्रतिक्रिया तब आई है, जब ऐसी रिपोर्ट देखने को मिली है कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पंजाब पुलिस मालवा रीजन में पोस्टर लगाने से रोक रहे हैं.
बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और कांग्रेस को छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाई है. जिसका नाम उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस रखा है. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन सबके बीच, कांग्रेस के एक पूर्व सांसद और चार पूर्व विधायक मंगलवार को चंडीगढ़ में अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए. चार पूर्व विधायकों में से तीन शिरोमणि अकाली दल के विधायक रह चुके हैं.