Punjab: कैबिनेट मंत्री Anmol Gagan Mann की आज शादी, CM Mann सहित बड़े नेता पहुंचेंगे

Innocent Heart School

पटियाला : आम आदमी पार्टी की कैबिनेट मंत्री अनमोल गगन मान आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। अनमोल गगन मान की शादी की रस्में सभी शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को उनकी मेहंदी की रस्म अदा की गई। वहीं जीरकपुर में पटियाला रोड पर गुरुद्वारा श्री नाभा साहिब में उनके आनंद कारज की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

आज अनमोल गगन मान और शहबाज सोही आज शादी के बंधन में बंधेंगे। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाभा साहिब में लावा लेंगे। जीरकपुर के एकेएम मैरिज पैलेस में विवाह समारोह होगा।

Vashist Public School AD