जालंधर,ENS: महानगर से भाजपा को बड़ा झटका लगा है। यहां भाजपा के नेता मंदीप बख्शी ने आज अपने सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया है, भारतीय जनता पार्टी में पिछले लंबे समय से जुड़े सीनियर नेता मंदीप बख्शी ने सोशल मीडिया पर लाईव होकर इसकी जानकारी दी।
भाजपा नेता जालंधर के लांबडा इलाक़े के रहने वाले है, नेता ने अभी पार्टी छोड़ने का कोई भी कारण नही बताया। लेकिन उन्होंने बताया कि वह भाजपा के सिपाही थे ओर रहेंगे।