बठिंडाः ITI चौक के पास से ऊंटों से भरा ट्रक को लोगों ने पीछा करके काबू किया है। इस दौरान लोगों में भारी रोष पाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि बेजुबान ऊंटों की तस्करी करके उत्तर प्रदेश में काटने के लिए लेकर जाया जा रहा था। इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक का काफी देर तक उन्होंने पीछा किया जिसके बाद ITI चौक के पास से ट्रक को काबू कर लिया। बताया जा रहा है कि ट्रक में 10 से 12 ऊंट भरे हुए है। घटना की सूचना वर्धमान पुलिस चौकी को दे दी गई है, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को लेकर लोगों मे भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
मामले की जानकारी देते हुए सुरेंद्र बिश्नोई ने कहा कि वह राजस्थान का रहने वाला है। व्यक्ति ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि ट्रक में 10 से 12 ऊंट से भरकर ले जाया जा रहा था। व्यक्ति ने कहा कि गाड़ी नौ एमएम के किकरी वाले के पास से लोड की गई थी और यूपी लेकर जा रहे थे। इस दौरान बठिंडा के आईआईटी चौक के पास पकड़ा है। व्यक्ति ने कहा कि गाड़ी चालक ने इतनी तेजी से गाड़ी भगाई कि पीछे 3 से 4 वाहन सड़क हादसे का शिकार होते-होते बाल-बाल बचे है। व्यक्ति ने कहा कि ट्रक चालक ने 3 बार उनके युवकों पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। वहीं उन्होंने पुलिस से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए पंजाब प्रधान संदीप ने कहा कि उन्हें सुरेंद्र बिश्नोई ने सूचना दी थी कि ट्रक में ऊंट भरे हुए है और ट्रक चालक बठिंडा से होते हुए उत्तर प्रदेश ट्रक को ले जा रहा है। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में भी दी थी। संदीप ने कहा कि उन्हें पता चला कि उक्त ट्रक चालक पीछे से कुछ नाकों को भी तोड़कर आ रहा है। जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना उप प्रधान शिव जोशी को दी। जिसके बाद बठिंडा में ट्रक को काबू कर लिया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान के ऊंट को बाहर ले जाने की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा कि उक्त दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। इस समय ट्रक में बैठे ऊंटों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हैरानी की बात यह है कि ट्रक की नबंर प्लेट पर कुछ भी नहीं लिखा हुआ है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।