
बठिंडाः केंद्रिय जेल से गैंगस्टरों को एक अन्य केस के सिलसिले में कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस लेकर आई है। मिली जानकारी के अनुसार 2021 में गैंगस्टर हरविलास पर जिले में मामला दर्ज हुआ था, जिसके चलते आज उसे पटियाला की केंद्रिय जेल से थाना कैंट की पुलिस लेकर आई है।
मामले की जानकारी देते हुए थाना कैंट के प्रभारी आरोपी खतरनाक गैंगस्टर है और 2021 के मामले में उसे आज जेल से कड़ी सुरक्षा में ला गया है, जिसका आज सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने केस के बारे में नहीं बताया कि वह किस मामले में पटियाला से लेकर आई है।