बंठिडाः केंद्रीय एजेंसी ने पंजाब में सुबह-सुबह छापेमारी की है। बुधवार सुबह ही जिला बठिंडा, मुक्तसर साहिब, मानसा में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीमों द्वारा रेड की जा रही है। जानकारी के अनुसार बठिंडा रोड बाइपास ग्रीन एवेन्यू एक घर में छापा मारा गया है।
पता चला है कि NIA नशा तस्करों को पकड़ने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है। उधर, श्री मुक्तसर साहिब में अमनदीन नामक व्यक्ति के घर में NIA द्वारा छापा मारा गया है, जो इस समय नाभा जेल में बंद है। उसके खिलाफ NDPS एक्ट के तहक केस दर्ज है।
मिली जानकारी के अनुसार मानसा के विशाल सिंह के घर पर छापेमारी की जा रही है। विशाल सिंह जेल में बंद है, जिसे अर्शडल्ला ने आधुनिक पिस्टल दिया था जो गरप्रीत सिंह हरि नो सिंह बाला कत्ल मामले में इस्तेमाल हुआ था।