बठिंडाः एयरपोर्ट पर उस समय सनसनी फैल गई जब 2 लोग हथियारों के साथ एयरपोर्ट में दाखिल हो गए। आरोपियों ने बैग में हथियार छुपाए हुए थे। बठिंडा के गांव विर्क कलां स्थित एयरपोर्ट में दो यात्रियों के बैग की चेकिंग की गई तो हथियार बरामद हुए। एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों ने दोनों यात्रियों को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपियों की पहचान विक्रम सिंह निवासी गुरुग्राम और गुरविंदर सिंह निवासी गांव जमालगढ़ जिला फाजिल्का के तौर पर हुई है। दोनों को थाना सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
थाना सदर पुलिस ने एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मी इंद्रजीत सिंह के बयान पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया है।मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी हिना गुप्ता ने कहा कि हमें सूचना मिली कि बठिंडा के विरक कलां गांव में सिविल एयरपोर्ट बठिंडा के 2 यात्रियों ने दिल्ली की फ्लाइट बोर्ड करनी थी। इस दौरान एयरपोर्ट पर चैकिंग के बाद सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के लिए दोनों यात्री गए तो विक्रम के बैग से 2 खाली खोल 32 बोर के मिले, जबकि गुरविंदर सिंह के बैग से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि विक्रम के नाम पर लाइसेंस इश्यू है।
उन्होंने कहा कि लेकिन यह एयरपोर्ट की नियमों की यह उलंघना है। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को लेकर सदर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी ने कहा कि दोनों व्यक्तियों के खिलाफ पहले कोई मामला दर्ज नहीं है। उन्होने कहाकि व्यक्तियों के इन कारतूस को कहीं सप्लाई नहीं करना था। पुलिस की प्राथमिक पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि गलती कारण उक्त कारतूस उनके बैग में आ गए थे।उन्होंने कहा कि व्यक्तियों का कार बाजार का काम है।