बठिंडाः पंजाब में घने कोहरे के चलते सड़क हादसों की घटनाओं में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। आज सुबह फिल्लौर में 2 बसों की टक्कर होने की घटना सामने आई। वहीं अब बठिंडा के डब्बवाली नेशनल हाईवे पर ट्रक और कार में टक्कर हो गई। हादसे में 4 लोगों के घायल होने की सूचना है।
Punjab News : National Highway पर ट्रक और कार में हुई भीषण टक्कर, कई घायल#GameOver #KiaraAdvani #RamCharan𓃵 #LosAngelesFire #GameOver #War2 #RamCharan𓃵 pic.twitter.com/0K7VN3dG1H
— Encounter India (@Encounter_India) January 10, 2025
घटना डब्बवाली के गांव रूलदुवाला के पास हुआ है। बताया जा रहा हैकि हादसे में कार में बैठे चार लोगों को गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर समाज सेवी संस्थाओं एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि घने कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है।
वहीं इस घटना को लेकर अस्पताल के डॉक्टर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके पास सड़क हादसे में घायल 4 मरीज आए है, जिनका उपचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूचना मिली थी कि डब्बवाली के पास ट्रक और कार की टक्कर के कारण यह हादसा हुआ है। चारों की हालत गंभीर थी, जिसमें 2 मरीजों के सिर में इंजरी थी और 2 के मरीजों के मल्टीपल फ्रैक्चर था। चारों मरीजो को प्राथमिक उपचार देने के बाद हार्ट सेंटर अस्पताल में रैफर कर दिया गया है।