
बठिंडाः पुलिस ने पेट्रोल-डीजल तस्करी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दोनों आरोपियों से भारी मात्रा में पेट्रोल-डीजल बरामद किया है। मामले की जानकारी देते हुए सीआईए स्टाफ-1 के एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों से पिकअप गाड़ी सहित 4 ड्रम 880 डीजल और 6 ड्रम 1140 लीटर पेट्रोल बरामद किए है। बरामद किए गए पेट्रोल-डीजल की कुल कीमत 1 लाख 84 हजार 860 रुपये आंकी गई है।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि दोनों पेट्रोल-डीजल चोरी करके राजस्थान और हरियाणा में बेचते थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार निवासी जिला हनुमानगढ़, राजस्थान और मंगत राम निवासी जिला सिरसा, हरियाणा के रूप में हुई है। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों से बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।