
बरनालाः गैंगस्टरों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत आज पुलिस ने 4 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार एजीटीएफ और धनौला पुलिस ने चलाए गए सांझे ऑपरेशन के तहत धनौल मंडी की गली में एक गाड़ी की घेराबंदी करके 2 गैंगस्टरों सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह गोपी पुत्र सुखदेव सिंह, सुखमनप्रीत कौर पत्नी गुरप्रीत सिंह निवासी बठिंडा, गगनदीप सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, हरप्रीत कौर पत्नी गगनदीप सिंह निवासी भगता भाईका, बठिंडा के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चारों नामजद एक कार में सवार होकर पीछे से तेज गति से आ रहे थे। इस दौरान अत्तर सिंह वाला रोड पर एक गाड़ी को कार चालकों ने टक्कर मार दी।
आरोपियों ने हादसे में 3 महिलाओं और एक मजदूर को घायल कर दिया। लेकिन पुलिस टीम ने पीछा करना जारी रखा और उन्हें गली में घेर लिया। चारों कार सवार इतनी तेज गति से पीछे आ रहे थे कि आगे खड़े वाहन से जोरदार टक्कर मार दी। वहीं पुलिस ने चारों को आरोपियों को मौके पर हिरासत में ले लिया। बताया जाता है कि चारों नामजद अफीम, डोडा पोस्त और 2 हत्या में वांछित थे।